इस यंत्र के सम्मुख बैठकर संतान गोपाल मंत्र का नित्य श्रद्धा और विश्वास पूर्वक जप करने से सुंदर, सुशील संतान की प्राप्ति होती है। किसी भी शुभ मुहूर्त में अथवा तो बृहस्पतिवार के दिन या बुधवार के दिन प्रातः काल इस यंत्र को पंचामृत से अभिषेक करके पंचोपचार पूजन करके घर के पूजा स्थल में स्थापित करें।